Baloda Bazar News: बलौदाबाजार में डबल मर्डर से सनसनी, 26 वर्षीय युवती को पैरावट में जलाया, इधर फल विक्रेता की घर में घुसकर हत्या...
Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दो हत्याओं से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पहली घटना में युवती को जला दिया गया। वहीं, दूसरी घटना में फल विक्रेता की घर में घुसकर हत्या करा दी गई।
Baloda Bazar News: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में लगातार बढ़ रहे हत्या की वारदातों से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। अब लोग घर में भी सुरक्षित नहीं हैं।
पहला मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवती को पैरावट में रख जला दिया गया। वहीं, दूसरी घटना थाना पलारी क्षेत्र की है। फल विक्रेता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
ग्राम चरोटी में पैरावट में मिली जली हुई लाश
आज सुबह 7:30 बजे लगभग सूचना मिली कि ग्राम चरोटी में ग्राम की ही युवती की पैरावट में जली हुई अवस्था में लाश मिली। थाना सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल घटना स्थल ग्राम चरौटी पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम के माध्यम से भी शव एवं घटनास्थल का सूक्ष्म जांच एवं निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में शव मृतिका कु. तेजस्विनी पटेल पिता रूप सिंग पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम चरोटी पटेल पारा गुड़ी चौक का होना पाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया प्रकरण में युवती की हत्या करना प्रतीत हो रहा है, प्रकरण में घटनास्थल संपूर्ण जांच कार्रवाई, गवाहों, परिजनों के कथन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर संपूर्ण स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
फल विक्रेता की हत्या
आज सुबह सूचना मिली कि थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम वटगन में एक फल विक्रेता की उसकी घर में ही सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी गई। इस सूचना पर थाना पलारी का पुलिस बल द्वारा घटनास्थल ग्राम वटगन पहुंच, घटनास्थल का जांच एवं पंचनामा कार्रवाई की गई। साथ ही फॉरेसिंक की टीम द्वारा भी घटनास्थल एवं शव का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
शव ग्राम वटगन के ही अमित गिरी उम्र 45 वर्ष का होना पाया गया। मृतक फल विक्रेता का काम करता था। प्रारंभिक जांच एवं पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है।
घटना के वक्त घर में मृतक अकेला था। मृतक की पत्नी एवं बच्चे रात में नाचा कार्यक्रम देखने के लिए ग्राम लटेरा गए हुए थे। जांच एवं विवेचना कार्रवाई की जा रही है। घटना 24.10.2025 के रात 10 से लेकर 25.10.2025 की सुबह 9 बजे के मध्य की है। फिलहाल मामले में जाँच जारी है।