Baloda Bazar-Bhatapara News: धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी फाइनेंस का रकम किया गबन, फर्जी बिल पावती बनाकर की धोखाधड़ी

Gadi Finance Ka Paisa Gaban: बलौदा बाजार-भाटापारा: छत्तीसगढ़ की बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने वाहन फाइनेंस की रकम जमा न करके धोखाधड़ी (Gadi Finance Ka Paisa Gaban) किया था। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहन फाइनेंस की रकम गबन कर लिया था, शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-12-09 07:38 GMT

Baloda Bazar-Bhatapara News

Gadi Finance Ka Paisa Gaban: बलौदा बाजार-भाटापारा: छत्तीसगढ़ की बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने वाहन फाइनेंस की रकम जमा न करके धोखाधड़ी (Gadi Finance Ka Paisa Gaban) किया था। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहन फाइनेंस की रकम गबन कर लिया था, शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

फर्जी बिल पावती बनाकर रकम किया गबन 

यह पूरा मामाला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है। यहां एक आरोपी ने वाहन फाइनेंस की रकम जमा न करके धोखाधड़ी किया था। उसने बड़ी चालाकी से फर्जी बिल पावती बनाकर हजारों रूपए गबन कर लिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।   

80 हजार रूपए कर लिया गबन  

हथनीपारा वार्ड में रहने वाले मोहनलाल साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने डाउन पेमेंट में एक बाइक खरीदी थी। जिसमें से 92 हजार रूपए का उसने बजाज फाइनेंस कराया था, इसका मासिक किस्त 5964 रुपए था। 6 जनवरी को फाइनेंस का बचा हुआ 80 हजार रूपए वाहन का फ्लोर क्लोज कराने आरोपी आकाश ठाकुर के पास जमा कराया, लेकिन आकाश ठाकुर ने फर्जी पावती बनाकर उस पैसे को बजाज ऑटो क्रेडिट कंपनी में जमा न कराकर खुद गबन कर लिया। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आकाश साहू ने जनवरी से जुलाई के बीच में सिग्मा स्टाफिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में मार्किंग एसोसिएट के पद पर रहते हुए फाइनेंस की रकम गबन कर लिया है। शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 7 दिसंबर को आरोपी आकाश साहू को गिरफ्तार कर लिया।          

Tags:    

Similar News