Balod News: तहसीलदार से चाकू की नोक पर लूट, बैंक का पता पूछकर जबरन ऑटो में बिठाए, फिर पर्स लूट लिए, चार गिरफ्तार
Balod News: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार को चाकू दिखाकर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी दुर्ग के रहने वाले है। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए किराए पर ऑटो लिया था।

Balod News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में तहसीलदार से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों आरोपियों ने तहसीलदार को चाकू दिखाकर उनके पास रखे पर्स को लूट लिया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को सैकड़ों सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना पड़ा, तब जाकर आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई।
जानकारी के मुताबिक बालोद तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार आशुतोष शर्मा अपने घर मैत्री सदन से जयस्तंभ चौक की ओर टहलने निकले थे। इस दौरान ऑटो सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 22 मार्च को सूचना मिली की एक्सीस बैंक बालोद के पास तहसीलदार जय स्तभं चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा जा रहे थे। तभी एक आटो में 4 लोग वहा आयें और तहसीलदार से स्टेट बैंक का पता पूछने लगे। आरोपियों ने तहसीलदार को जबरन अपने ऑटो में बैठाये और चाकू दिखाकर उनके पास रखे पर्स को लूटकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जाँच शुरू की गई।
तहसीलदार से लूट के मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से एनालिसिस किया। इस दौरान 4 संदिग्ध की जानकारी मिली। आरोपियो की पतासाजी के लिए पुलिस टीम बालोद से गुण्डरदेही, दुर्ग तक के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा ली जा रही थी। 23 मार्च को मुखबिर से सूचना मिला की बालोद बस स्टैण्ड के पास एक ऑटो जिसमें 4 लोग संदिग्ध अवस्था में है। बालोद थाना एवं साइबर सेल की टीम वंहा पहुंची और ऑटो में बैठे 4 आरोपियों को पकड़ा गया। 4 आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी है। 22 मार्च को चारों भिलाई से ऑटो किराये में लेकर बालोद आये और लूट की घटना को अंजाम दिए थे। आरोपियों ने लूट की घटना अन्य जिलो में करना बताये है। जिसकी जांच की जा रही है। 4 आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम
1. सोमनाथ शुक्ला पिता धरम कुमार शुक्ला उम्र 28 वर्ष पता मंगल बाजार के पास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
2. हरदीप सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 35 वर्ष पता अटल आवास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
3. वाय जानकी राव पिता वाय कामराज उम्र 48 वर्ष पता आईटीआई ग्राउण्ड खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ.ग.)
4. मुकेश चद्रवंशी पिता हुकुम चंद्रवंशी उम्र 18 साल पता ग्राम लिटिया जालबांधा थाना बोरी जिला दुर्ग (छ.ग.)
आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के प्रकरण में जेल जा चुके है।
जब्त सामान
1. नगदी रकम 5500 रूपये, 01 नग चाकू ,घटना में प्रयुक्त एक ऑटो।