Balod Crime News: महिलाओं के साथ जबरिया डांस, मना करने पर सिरफिरे युवकों ने स्वास्थ्यकर्मी को मारा चाकू, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
Swasthya Karmi Ko Mara Chaku: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवकों को महिलाओं के साथ डांस करने से रोकना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
Balod Crime News
Swasthya Karmi Ko Mara Chaku: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवकों को महिलाओं के साथ डांस करने से रोकना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को मारा चाकू
यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के लाटाबोड़ गांव का है, जहां चार युवकों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करते उसे चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी ने उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के साथ डांस करने से मना किया था, जिससे वह नाराज हो गए और मारपीट करते उसे चाकू मार दिया। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
महिलाओं के लिए किया गया था गरबा नृत्य आयोजन
जानकारी के मुताबिक, CMHO कार्यालय बालोद में वैक्सिन कोल्ड चैन मैनेजर के पद पर पदस्थ रविकांत साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लाटाबोड़ गांव में लक्ष्मी मूर्ती स्थापना स्थल के पास महिलाओं का गरबा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वह भी शामिल था। इसी दौरान गांव के कुलदीप और ओमप्रकाश अपने दो साथी के साथ वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ डांस करने लगे।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
युवकों को महिलाओं के साथ डांस करते देख जब स्वास्थ्यकर्मी रविकांत साहू ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आरोपी नाराज हो गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कुलदीप और ओमप्रकाश ने अपने पास रखे चाकू से उसपर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं स्वास्थ्यकर्मी रविकांत साहू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।