Amroha News: भाई ने की बहन की हत्या: रात के अंधेरे में कर रहा था ऐसा काम, मना करने पर उतारा मौत के घाट

Bhai Ne Ki Bahan Ki Hatya: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हत्या का एक दिल दहना देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाई ने अपनी ही बहन की गाड़से से गला काटकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की जो वजह है उसे जानकर हर कोई हैरान है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-09-03 08:36 GMT

Amroha News

 Bhai Ne Ki Bahan Ki Hatya: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हत्या का एक दिल दहना देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाई ने अपनी ही बहन की गाड़से से गला काटकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की जो वजह है उसे जानकर हर कोई हैरान है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रात के अंधेरे में घर से गेहूं चोरी कर रहा था आरोपी

यह पूरा मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के आरकपुर गांव का है। जहां एक भाई ने अपनी ही बहन की गड़सा से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक रात के अंधेरे में घर से गेहूं चोरी कर रहा था , जिसे उसकी बहन और मां ने देख लिया था। मना करने पर उसने मां और बहन के साथ विवाद शुरु कर दिया। जिसके बाद उसने बहन की गाड़से से गला काटकर हत्या कर दी।

घर में चोरी करते पकड़ा गया आरोपी

आरोपी पुष्पेंद्र के बड़े भाई भूपेंद्र ने बताया कि उसके पिता की मौत 15 साल पहले हो गई थी। आरकपुर गांव में मां-बहन और पुष्पेंद्र के साथ रहता है। पुष्पेंद्र कोई काम नहीं करता और नशे का आदि भी है। वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए घर के सामान को बेच देता था। इसी कड़ी में पुष्पेंद्र बुधवार रात को घर से गेहूं चोरी कर रहा था, जिसे मां ने देख लिया था। 

बीच-बचाव करने पर की बहन की हत्या 

मां ने जब उसे मना किया तो वह झगड़ने लगा, यह सब सुनकर आरोपी की बहन रेखा वहां पहुंच आई। रेखा ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी गड़सा लेकर आया और अपनी बहन के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपी को भी गांव से 7 किलोमीटर दूर शहर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।  

Tags:    

Similar News