Ambikapur Sex Racket: सेक्स रैकेट का खुलासा: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दबिश देकर लड़की समेत 7 को पकड़ा
Hotel Me Sex Racket ka Khulasa: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा (Hotel Me Sex Racket ka Khulasa) करते हुए मैनेजर सहित 3 लोगों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Ambikapur Sex Racket
Hotel Me Sex Racket ka Khulasa: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा (Hotel Me Sex Racket ka Khulasa) करते हुए मैनेजर सहित 3 लोगों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा
यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने एक होटल में दबिस देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। साथ ही एक महिला सहित होटल मैनेजन और कर्मचारी को भी पकड़ा है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। तभी से इस मामले की जांच पड़ताल जारी है। साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शूरू कर दी है।
घर में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ था खुलासा
दरअसल, 10 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाशवाणी चौक के पास एक घर में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है, जिसमें युवक व युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शूरू कर दी थी। इसी दौरान 10 दिसंबर को आकाशवाणी चौक के पास एक मकान से महिला आरोपी को गिरफ़्तार किया गया था।
महिला आरोपी का पति सहित तीन गिरफ्तार
मामले में आगे की कार्रवाई करते पुलिस टीम को सूचना मिली की पहले गिरफ्तार महिला का पति सुनील कुमार भी अपराध में शामिल है। साथ ही पता चला कि महिला ग्राहक ढूंढती है और उसका साथी हेमंत दास देह व्यापार के लिए लड़कियों को ग्राहक तक लाने-ले जाने का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने 13 दिसम्बर को आरोपी सुनील कुमार और हेमंत दास के साथ एक अन्य महिला को अंबिकापुर स्थित एक मकान से हिरासत में लिया था।
होटल प्रबंधन की ओर से किया जा रहा था सहयोग
इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल , पुलिस को 19 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी किअंबिकापुर अर्बन चौपाटी के पास आर्यन होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी करके एक महिला सहित होटल मैनेजर मौजी लाल जायसवाल और होटल कर्मचारी एकलव्य पैकरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। जांच में सामने आया कि होटल प्रबंधन की ओर से आरोपियों के रूकने सहित अन्य कामों में सहयोग किया जा रहा था।