Ambikapur News: व्यवसायी से 20 लाख की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी भी जब्त, जानिए पूरा मामला

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में व्यवसायी से 20 लाख की लूट मामले में घटना के चंद घंटो बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी भी बरामद की गई है।

Update: 2025-12-29 13:03 GMT

Ambikapur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में व्यवसायी पर हमला कर 20 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो लूटेरों को पकड़ा है। घटना के चंद घंटे के भीतर ही घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी और मोटरसाइकल भी जब्त कर ली है। 

जानिए घटना

दरअसल, 28 दिसम्बर को आवेदक अंकित गोयल पिता सज्जन गोयल निवासी सज्जन कॉलोनी ने थाना कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मामा अनिल अग्रवाल जब वे अपने दुकान से घर जा रहे थे, सत्तीपरा कैलाश मोड़ के पास करीब 9:30 बजे रात को बदमाश ने दीवार के पास छिपकर अचानक डंडे से सिर पर जोरदार हमला किया। व्यवसायी को गंभीर चोटें आई। बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर अंधेरे में फरार हो गया।

आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 956/25 धारा 109(1), 311, 309(6),3(5) BNS पंजीबद्ध कर आवेदक को डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। एसपी सरगुजा के निर्देश पर CSP राहुल बंसल के नेतृत्व में थाना कोतवाली व साइबर सेल की टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आरोपियों की पता तलाश की जाने लगी।

विवेचना दौरान एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर ASP अमोलक सिंह ढिल्लो व CSP राहुल बंसल के नेतृत्व में शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर कड़ी नाकेबंदी कर आने जाने वालों से पूछताछ की जाने लगी। साथ ही साइबर सेल की टीम को घटनास्थल रवाना किया गया। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से अवलोकन किया गया। इसी बीच सूचना मिली की संदिग्ध जगदीशपुर के खेतों में छिपे हुए हैं। जहाँ पुलिस टीम खेत में संदिग्धों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी। भागने के दौरान संदिग्धों के पास रखे पैसे से भरा बैग गिर और सफ़ेद रंग की पल्सर NS मोटरसाइकिल छोड़ कर वहाँ से भाग गए। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। तकनीकी जानकारी मिली की आरोपी जगदीशपुर के आस पास खेत में छिपे है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई जहाँ दोनों आरोपी छिपे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी दीपक दस पिता जयमंगल दास 24 वर्ष खालपरा अमगासी लखनपुर, रोहित दस पिता भकुस दास भातुपरा अंबिकापुर के क़ब्ज़े से लूट की शेष रक़म दो लाख रुपये नगद बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

प्रकरण की कार्रवाई में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक सी पी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, अजय पांडे, छत्रसाल सिंह, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, देवेंद्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News