Ambikapur Crime News: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप की कर्मचारी पर चाकू से हमला, युवती की मौत, लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा...मचा हड़कंप
Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप की कर्मचारी पर चाकू से हमला हो गया...
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दिनदहाड़े महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने काम कर रही युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। युवती इस हमले में घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, आरोपी घटना के बाद से फरार होने की फिराक में था, जिसे वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप की है। पीड़िता युवती आज सुबह काम पर पेट्रोल पंप पहुंची थी। इसी बीच एक युवक आया और अपने पास रखा चाकू निकालकर युवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना के बाद युवती लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गई।
आरोपी युवक घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से आरोपी का चाकू बरामद कर लिया है।
दिनदहाड़े हुये हत्याकांड की घटना से लोगों में आक्रोश है, वहीं, कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आज जिले में दशहरा का कार्यक्रम होना है और पुलिस भी चौक-चौराहे पर तैनात हैं, इसके बाद भी आरोपी ने लोगों की भीड़ के बीच युवती पर हमला कर उसकी हत्या कर दिया।
पुलिस घटना में पेट्रोल कर्मचारियों और मृतक युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अंबिकापुर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा जाँच कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि हत्या की वजह क्या थी।