Ahmedabad Crime News: कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह के भतीजे ने पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी, 2 महीने पहले हुई थी शादी, जानिए पूरा मामला!
Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद NRI टावर मामले में कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल और उनकी पत्नी की मौत की खबर है।
Ahmedabad NRI Tower: अहमदाबाद के एनआरआई टावर में एक पति-पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने पत्नी की गले में गोली लगने से हुई मौत के बाद आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यशराज सिंह गुजरात समुद्री बोर्ड में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सूत्रों के मुताबिक उन्हें हाल ही में क्लास 2 से क्लास 1 अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया था। यशराज की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। घटना के समय यशराज की मां दूसरे कमरे में मौजूद थीं लेकिन एंबुलेंस टीम आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 11:45 बजे यशराज ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया था। पुलिस के अनुसार कॉल पर यशराज ने पत्नी राजेश्वरी के घायल होने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि मेडिकल टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब मेडिकल टीम शव को एंबुलेंस में रखने के लिए बाहर गई उसी दौरान यशराज कमरे में गया और खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने कहा कि यशराज की भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और वस्त्रापुर पुलिस व क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही हैं। घटना के बाद एनआरआई टावर के गेट बंद किए गए हैं और पुलिस तैनात है। फ्लैट में रहने वालों के अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
अपडेट जारी है.