Agra News: शातिर लड़की की चाल! लड़के को बेहोश कर उतारे कपड़े, बनाया न्यूड वीडियो, फिर कानूनी नोटिस भेजकर शुरु किया ब्लैकमेल का खेल

Kapde Utar Kar Bnaya Video: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्लैकमेलिंग गैंग के एक सदस्य को पकड़ा गया है। पीड़ित का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर मामले में कानूनी नोटिस भेजकर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी, जिसे पीड़ित ने खुद पकड़ लिया।

Update: 2025-09-11 10:20 GMT

Kapde Utar Kar Bnaya Video: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्लैकमेलिंग गैंग के एक सदस्य को पकड़ा गया है। पीड़ित का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर मामले में कानूनी नोटिस भेजकर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी, जिसे पीड़ित ने खुद पकड़ लिया। 

युवती से मिलाने पीड़ित को होटल में बुलाया

यह पूरा मामला दीवानी चौकी क्षेत्र की है। विकास कॉलोनी सेक्टर 8 का रहने वाले पीड़ित की दोस्ती फेसबुक पर विराट नाम के लड़के से हुई थी। विराट ने पीड़ित को एक युवती से शादी के संबंध में मिलाने के लिए टीटी नगर स्थित एक होटल में बुलाया। जिससे मिलने के लिए वह होटल पहुंचाा।

कपड़े उतार कर बना लिए वीडियो

होटल में पीड़ित को कुछ पिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इस दौरान उसके पूरे कपड़े उतार दिए गए और युवती ने भी अपने सारे कपड़े उतार दिए। जिसके बाद दोनों का वीडियो बना लिया गया। होश में आने के बाद उसे धमकी दी गई कि वह 6 लाख रुपए दे वरना उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। 

कानूनी नोटिस भेजकर मांगे 10 लाख 

आरोपी लगातार पीड़ित को परेशान कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें लिखा था कि मथुरा की युवती के साथ उसने गलत काम किया है और वह शर्मिंदगी के चलते मुकदमा दर्ज नहीं करा रही है।वह समझौते के लिए तैयार है और उसे समझौता के तौर पर 10 लाख रुपए देने होंगे। 

पीड़ित ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पीड़ित बुधवार को इस सिलसिले में अपने भाई के साथ एक वकील से मिलने आया था। आरोपी भी लगातार पीड़ित का पीछा कर रहे थे, तभी आरोपी ने फोन कर पूछा कि वह दीवानी में क्या करने आया है। जिसके बाद पीड़ित ने अपने भाई के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे दीवानी पुलिस के हवाले कर दिया।                         

Tags:    

Similar News