Baghpat Crine News: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया आशिक, मनाने लगे रंगरेलियां, पीछे से आ पहुंचे पति-देवर और फिर...
Aashiq Ke Sath Rangraliya Manate Pakdai Premika: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक आशिक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात में मिलना महंगा पड़ गया। दरअसल, जब आशिक और प्रेमिका कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे, तो महिला का पति और देवर वहां पर आ पहुंचे। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Aashiq Ke Sath Rangraliya Manate Pakdai Premika: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक आशिक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात में मिलना महंगा पड़ गया। दरअसल, जब आशिक और प्रेमिका कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे, तो महिला का पति और देवर वहां पर आ पहुंचे। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पति ने पत्नी को आशिक के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा
यह पूरा मामला सिंघावाली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुर गांव का है। बिलौचपुर गांव में रहने वाली शादीशुदा महिलाा का उसके पड़ोसी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। दोनों अक्सर पति की गैरमौजूदगी में मिलते भी थे। शुक्रवार रात जब महिला का पूरा परिवार छत में सोया था, तभी उसका प्रेमी वहां आ पहुंचा और दोनों मिलकर रंगरलियां मनाने लगे। इस दौरान महिला के पति और देवर को कुछ आहट सुनाई दी। जिसके बाद वह नीचे आए और महिला के कमरे का दरवाजा खुलवाया, तो उनके पैरो तलों से जमीन खीसक गई।
महिला और उसके आशिक को जमकर पीटा
महिला का पति अपने भाई के साथ कमरे में पहुंचा तो वह अपने आशिक के साथ रंगरेलियां मना रही थी, जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान महिला ने अपने आशिक को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कोई मतलब नहीं हुआ बल्की आशिक के मुंह और नाक से खून आ गया । मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस की हिराासत में आशिक
महिला के पति और देवर ने पहले तो दोनों की अच्छे से पिटाई की। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी और आशिक को उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने इस मामले में कहा कि आरोपी रात के अंधेरे में शादीशुदा महिला से मिलने आया था। जहां वो रंगरेलियां बना रहे थे, जिन्हें महिला के पति और उसके भाई ने देख लिया था। जिसके बाद उन दोनों की पिटाई कर हमारे हवाले कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।