CG Crime News: गांजा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: बस से हो रही थी तस्करी, कब्जे से लाखों का गांजा जब्त
4 Ganja Taskar Girftar: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 9 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। साथ ही आगे की जांच भी शुरु कर दी है।
4 Ganja Taskar Girftar: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 9 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। साथ ही आगे की जांच भी शुरु कर दी है।
मुखबिर की सूचना पर एक्शन
यह पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिंद्रा बस के माध्यम से गांजा तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिंद्रा बस को वाड्रफनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर रोका और उसकी तलाशी ली। जिसके बाद पुलिस को 12 बड़े-बड़े बैग मिले। पुलिस ने जब बस में मिले बैगों की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 92 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है।
अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़ सकता है तार
शुरुआती जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी गांजा को बस से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी संभावना जताई है कि यह मामला अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़ा है। वहीं आरोपियों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। वाड्रफनगर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पूरे मामले की जांच जारी
वहीं इस मामले में उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) राम अवतार ध्रुव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस से गांजा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और बस को घेराबंदी कर रोका। जिसके अंदर से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 92 किलो गांजा बरामद किया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।