क्रिकेटर ने सुसाइड किया : वर्ल्ड कप की टीम में भी एक्सट्रा प्लेयर के तौर पर थे शामिल …. मीडिल आर्डर बैट्समैन के तौर पर टीम में बनायी थी जगह

Update: 2020-11-16 01:34 GMT

ढाका 16 नवंबर 2020। बांग्लादेश के क्रिकेटर ने आत्महत्या कर ली है। अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद शोजिब का दुर्गापुर में शव मिला है। स्थानीय पुलिस ने इसके आत्महत्या होने की पुष्टि की है। शोजिब एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जो आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लिए खेले थे। उन्होंने बांग्लादेश के लिए तीन यूथ ODI भी खेले थे। वह 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने शोजिब को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में याद किया है। खालिद राजशाही में बांग्ला ट्रैक अकादमी में हेड कोच थे जहां शोजेब ने 2008 में ट्रेनिंग शुरू की थी। टीम में उन्होंने मीडिल आर्डर बल्लेबाज के तौर पर पहले जगह बनायी थी, बाद में कई मैचों में उन्होंने ओपनिंग भी की।

महमूद ने बांग्लादेशी अखबार को बताया, ‘मैं यकीन नहीं हो रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज काफी दुख देने वाली खबर सुन रहा हूं। वह एक सलामी बल्लेबाज थे और मीडियम पेसर थे। उन्होंने शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब की ओर से खेला।’राजशाही की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले तन्मय घोष ने कहा, ‘मैं हमेशा से मानता था वह लंबा खेल सकते हैं। वह अकादमी में काफी मेहनत किया करते थे। उनके बारे में सुनकर काफी बुरा लग रहा है।’

Tags:    

Similar News