कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर मौत के डरावने आंकड़े, एक ही जिले में 6 मौत सहित,13 लोगों की गयी जान….2000 के करीब नये मरीज भी मिले…देखिये किस जिले में कितने आये मरीज

Update: 2020-10-31 12:04 GMT

रायपुर 31 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.87 लाख पहुंच गया गया। आज प्रदेश में 1964 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 1749 मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में अभी कुल 22090 एक्टिव मरीज हैं।

कोरबा में आज सर्वाधिक 238 नये मरीज मिले है, वहीं जांजगीर में 225 नए केस आये है। राजधानी में 138, दुर्ग में 60, राजनांदगांव में 113, बालोद में 88, बेमेतरा में 31, कवर्धा में 88, धमतरी 62, बलौदाबाजार 64, महासमुंद 36, गरियाबांद 59, बिलासपुर में 98, रायगढ़ 193, मुंगेली 48, जीपीएम 15, सरगुजा 42, कोरिया 57, सूरजपुर 26, बलरामपुर 17, जशपुर 29,बस्तर 37, कोंडागांव 79, दंतेवाड़ा 26, सुकमा 26, कांकेर 52, बीजापुर 25 मरीज मिले हैं।

रायगढ़ में आज सर्वाधिक 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं कांकेर और दुर्ग में 2-2 लोगो की जान गई हैं। राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Similar News