कोरोना अपडेट : डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के बाद उसकी बच्ची, पत्नी और पड़ोसन को भी हुआ कोरोना…. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 360 पहुंचा… 281 अभी भी अस्पताल में भर्ती

Update: 2020-05-27 00:02 GMT

रायपुर 26 मई 2020। कोरोना की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से बहुत तेज हो गयी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब जहां 360 पहुंच गया है, तो वहीं एक्टिव केस की संख्या प्रदेश में बढकर अब 281 पहुंच गयी है। दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजनांदगांव में है। आज भी राजनांदगांव में 12 नये केस सामने आये।

आज दोपहर आयी इन 12 सैंपल की रिपोर्ट में तीन महिलाएं ऐसी है, जो कोरोना मरीज के संक्रमण में आने की वजह से संक्रमित हुई। दरअसल कुछ दिन पहले राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजेटिव मिला था, आज ड्राइवर के परिवार को फर्स्ट कांटेक्ट में आये लोगों की रिपोर्ट आयी, जिनमें ड्राइवर की पत्नी, उसकी बेटी और उसकी पडोसन भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है।

इन सभी को राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 21 मई को डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। हालांकि इसके बाद कई अधिकारियों की सैंपल टेस्ट करायी गयी, हालांकि टेस्ट में डिप्टी कलेक्टर की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

Tags:    

Similar News