CG स्कूली बच्चों को कोरोना : स्कूलों में छात्रों पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा….इन जिलों के स्कूलों में मिले कोरोन पॉजेटिव बच्चे, 15 दिन के लिए स्कूल किया गया बंद

Update: 2021-08-03 11:37 GMT

सूरजपुर 3 अगस्त 201। स्कूल खोलते ही स्कूली बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। स्कूलों और मोहल्ला क्लास में लगातार कोरोना संक्रमित स्कूली बच्चों का मिलने की खबर आ रही है। सूरजपुर में एक ही स्कूल में तीन स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं बलरामपुर में भी एक स्कूल में बच्चा कोरोना पॉजेटिव आया है, जबकि इससे पहले कोरबा में भी स्कूली बच्चा कोरोना पॉजेटिव मिला था, जिसके बाद स्कूल और मोहल्ला क्लास को बंद कर दिया गया था। वहीं भाटापारा-बलौदाबाजार में भी कई इलाकों में कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद स्कूल और मोहल्ला क्लास को बंद किया गयाहै।

सूरजपुर में 3 बच्चे कोरोना पॉजेटिव

ये मामला प्रतापपुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड़ का है, जहां स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है।

स्कूल खुलने के दूसरे दिन दो छात्राओं से सहित तीन स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल स्कूल खुलने के दूसरे दिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों और स्कूल स्टाफ का एंटीजन टेस्ट कराया गया था, एंटीजन टेस्ट में 12वीं की दो छात्राओं और 10वीं के एक छात्र की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी, वहीं शिक्षकों व अन्य बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

स्कूल में संक्रमित बच्चे मिलने के बाद तत्काल स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है। 15 दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। स्कूल के प्रधान पाठक नसीम अंसारी ने एनपीजी को बताया कि ..

“स्कूल खुलने का आज दूसरा दिन था, आज कुल 73 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे, जिनका एंटीजन टेस्ट कराया गया है, स्कूल के तीन बच्चे पॉजेटिव मिले हैं, जिसके बाद स्कूल को 15 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, स्कूली बच्चों का पूर्व की भांति आनलाइन क्लास जारी रहेगा”

इससे पहले कोरबा में भी 10 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। ये बच्चे अलग-अलग मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करते थे। वहीं बलरामपुर में भी एक स्कूल में 1 बच्चा कोरोना पॉजेटिव आया है। बलरामपुर के एक स्कूल के 22 बच्चों की कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें एक बच्चा पॉजेटिव आयी है।

 

 

Tags:    

Similar News