कोरोना संक्रमण बचाव अभियान: प्रदेश में दो संदिग्ध मिले.. विदेश से लौटे थे.. आईसोलेशन में रखे गए..

Update: 2020-03-25 10:37 GMT
कोरोना संक्रमण बचाव अभियान: प्रदेश में दो संदिग्ध मिले.. विदेश से लौटे थे.. आईसोलेशन में रखे गए..
  • whatsapp icon

रायपुर,25 मार्च 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान के दौरान युद्ध स्तर पर अभियान जारी है। इस बीच प्रदेश में दो नए संदिग्धों को आईसोलेशन में रखा गया है।ये हालिया दिनों विदेश से लौटे थे।
इनमें से एक ब्रिटेन जबकि एक अन्य एक एशियाई देश से लौटा था।विदेश से आते ही यह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में थे।
जैसे ही उनमें लक्षण दिखे,उन्हें तत्काल आईसोलेशन में रख दिया गया है।इनके रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

Tags:    

Similar News