विश्वविद्यालयों में कोरोनाः कोरोना से छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों पर ताला लगने का सिलसिला शुरु….आदेश हुए जारी

Update: 2020-09-07 01:37 GMT

NPG.NEWS
रायपुर, 7 सितंबर 2020। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लंबे अरसे बाद खुले विश्वविद्यालय फिर बंद होने लगे हैं। इसके पीछे वजह संक्रमण है जिसकी चपेट में विश्वविद्यालयों के कर्मचारी आ रहे हैं।
बस्तर विश्वविद्यालय में कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण आगामी 11 सितंबर तक विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है। सहायक कुल सचिव ने उक्ताशय के आदेश जारी किए हैं।
उधर, सरगुजा विश्वविद्यालय में भी स्थिति गंभीर और विस्फोटक बनी हुई है। विश्वविद्यालय में तीन कर्मचारियों के कोविड संक्रमित पाए गए हैं और इस संबंध में प्रभारी कुल सचिव ने कलेक्टर से मार्गदर्शन माँगा है, जिस पर जवाब प्रतिक्षित है। वहीं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ इस मसले पर त्वरित कार्रवाई करने की माँग करते हुए अब से कुछ देर बाद ज्ञापन सौंपने की कवायद में है। संकेत हैं, बस्तर के बाद सरगुजा विश्वविद्यालय भी बंद हो जाएगा।

ये है बस्तर विश्वविद्यालय को बंद करने का आदेश-

 

Tags:    

Similar News