कोरोना : छत्तीसगढ़ में 8 दिन से हर दिन मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार जा रहा… 200 लोगों की मौत भी हुई…. देखिये सितंबर माह में कैसा रहा है कोरोना का हाल… किस दिन कितने मिले हैं मरीज

Update: 2020-09-10 05:38 GMT

रायपुर 10 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कब..कहां और कैसे थमेगी ? ये एक बड़ा सवाल बन गया है। सितंबर माह में छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार किस कदर तेज रही है, उसका आकलन इसी बात से लगाया जा सकता है कि 9 दिन में कोरोना से मौत आंकड़ा 277 से बढ़कर 477 पहुंच गया है। वहीं पॉजेटिव मरीजों की संख्या 33387 से 52932 हो गयी, जबकि वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 15533 से बढ़कर 23938 हो गयी।

छत्तीसगढ़ में अगर कोरोना का सबसे ज्यादा कहीं कहर टूटा है, तो वो है राजधानी रायपुर। राजधानी रायपुर में कुल पॉजेटिव केस 18660 है, जिनमें आधे से ज्यादा मरीज अभी भी बीमार हैं। 1 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज रही। 2 सितंबर से लेकर 9 सितंबर के बीच हर दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 से ज्यादा रहा है।

2 सितंबर को जहां 2269 नये मरीज मिले थे, तो वहीं 3 सितंबर को 2284, 4 को 2599, 5 सितंबर को 2529,. 6 सितंबर को 2100, 7 सितंबर को 2017, 8 सितंबर को 2545 और 9 सितंबर 2564 नये मरीज मिले हैं।

वहीं 1 सितंबर को 287 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जबकि 9 सितंबर को ये आंकड़ा 477 लोगों तक पहुंच गया है। इस दौरान 6 सितंबर को 24 लोगों की मौत हुई थी, जो मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इससे पहले 4 को 22 लोगों की जान गयी थी।

Tags:    

Similar News