CG कोरोना गाईडलाईन- बिग ब्रेकिंग – होली मिलन, फाग, सामूहिक होली आयोजन, डीजे, भोज… सब पर रहेगा बैन…. इस जिले में भी होली को लेकर जारी हुई नयी गाईडलाइन……पढ़िये आदेश

Update: 2021-03-19 11:18 GMT

सरगुजा 19 मार्च 2021। कोरोना के मरीजों की संख्या में आयी तेजी के बीच अब होली के त्योहार पर भी ग्रहण लग गया है। रायपुर के बाद दुर्ग ही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला है। आशंका है कि होली में कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है। लिहाजा दुर्ग कलेक्टर ने कोरोना को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है। माना जा रहा है कि कोरोना के मद्देनजर अन्य जिलों से भी इसी तरह का आदेश जारी हो सकता है। ये तय है कि इस बार होली कोरोना के साये और सख्त पाबंदियों के बीच ही प्रदेशवासियों को मनाना होगा।

कोरोना के मद्देनजर सामूहिक होली मिलन पर भी रोक लगायी गयी है, तो वहीं फाग गीत और नगाड़ा बजाने को लेकर भी प्रतिबंधित किया गया है। होली में एक साथ सिर्फ 5 लोग ही एक साथ घूम सकते हैं। इस दौरान डीजे बजाना, लाउड स्पीकर और अन्य वाद्य यंत्रों पर नियमानुसार ही इस्तेमाल की इजाजत होगी।

Tags:    

Similar News