कोरोना : बाहुबली के डायरेक्टर को कोरोना….परिवार के कई सदस्य की भी रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… डायरेक्टर ने ट्वीट कर बतायी पूरी बात… पढ़िये

Update: 2020-07-29 16:49 GMT

नयी दिल्ली 29 जुलाई 2020। प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक एसएस राजामौली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया था. राजामौली ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी फैन्स को दी है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करके उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

राजामौली ने बताया कि टेस्‍ट में रिजल्‍ट पॉजिटिव है और डॉक्‍टरों की सलाह पर वह परिवार के साथ घर में सेल्‍फ-क्‍वॉरंटीन हो गए हैं। फिल्‍ममेकर के मुताबिक, अभी उनके परिवार में किसी को कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, वे सरकार के सभी नियमों के तहत सावधानी बरत रहे हैं।राजामौली ने बताया कि फैमिली मेंबर्स पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं और उम्‍मीद कर रहे हैं कि वे प्‍लाज्‍मा डोनेट करेंगे ताकि दूसरे लोगों की मदद हो सके जो इस वायरस से जूझ रहे हैं।

राजामौली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मेरे परिवार के सदस्यों और मुझे कुछ दिनों से हल्का बुखार था. ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने फिर भी टेस्ट करवाया. परिणाम में पता चला है कि हममें COVID-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण हैं. हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारनटीन किया गया है. हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन सभी सावधानियों और निर्देशों का पालन कर रहे हैं. बस एंटीबॉडी के विकसित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि हम अपने प्लाज्मा को दान कर सकें.’

 

Tags:    

Similar News