कोरोना ब्रेकिंग : इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही…. बाकी जगहों पर हालात कंट्रोल में… देखिये प्रदेश में आज क्या रहा कोरोना का हाल

Update: 2021-06-22 10:21 GMT

रायपुर 22 जून 2021। बस्तर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण बना हुआ है। पिछले दिनों की तुलना में कोरोना की रफ्तार बस्तर के जिलों में बढ़ी है। खासकर बीजापुर, सुकमा, बस्तर के इलाके में संक्रमितों की संख्या ज्यादा हुई है। आज भी सबसे ज्यादा मरीज बीजापुर में मिले हैं। बीजपुर में आज सर्वाधिक 59 मरीज मिले हैं, वहीं बस्तर में 45, सुकमा में 32 नये मरीज मिले हैं। दंतेवाड़ा में भी आज 29 मरीज मिले हैं। कोरिया में 33, रायपुर में 22, धमतरी में 21, जांजगीर में 18 नये केस आये हैं।

पूरे प्रदेश की बात करें तो आज कुल 482 नये मरीज मिले हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। आज प्रदेश में कुल 852 संक्रमित ठीक हुए हैं। एक्टिव केस् अब घटकर प्रदेश में 8007 रह गये हैं।

Similar News