कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़े….एक ही दिन में मिले 500 के करीब मरीज….रायपुर में आज 182 नये मरीज आये सामने….रायपुर में 3 सहित कुल 5 लोगों की आज हुई मौत

Update: 2020-08-12 18:06 GMT

रायपुर 12 अगस्त 2020। कोरोना ने प्रदेश में मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही दिन में कोरोना के 500 के करीब मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज 492 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 13552 पहुंच गया है। वहीं 5 लोगों की आज कोरोना की वजह से मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। वहीं 269 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कतर 3935 पहुंच गयी है।

राजधानी रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के आंकड़ों में टॉप पर रहा। रायपुर में अभी तक 182 नये मरीज मिले हैं। वहीं रादजनांदगांव में 55, रायगढ़ में 41, दुर्ग में 31 मरीज मिले हैं। बस्तर में 26, सुकमा में 19, बेमेतरा 20, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा में 11, बलौदाबाजार में 10, सूरजपुर में 10, जाजगीर में 9, महासमुंग में 6, बालोद में 5, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं। आज हुई 5 मौत में तीन मौत रायपुर में कोरोना संक्रमितों की हुई है, वहीं दुर्ग-भिलाई में 2 मौत हुई है। रायपुर के महावीर नगर, देवेंद्र नगर और उरला न्यू प्रगति नगर में एक-एक मौत हुई है। वहीं भिलाई-3 और भिलाई में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News