कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े, आज भी 11 मौत….राजधानी से आयी राहत की खबर , लेकिन इन जिलों में मरीजों ने बढ़ाई परेशानी…देखिये आज का आंकड़ा

Update: 2020-11-01 12:53 GMT

रायपुर 1 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 188813 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 1543 नए केस सामने आये हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई हैं। आज कुल 1321 मरीज स्वस्थ्य हुए है। अब कुल 22126 अभी प्रदेश में एक्टिव केस हैं।

रायगढ़ में आज सर्वाधिक 264 नये मरीज मिले हैं, जांजगीर में 152 और कोरबा में 133 नये मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर के लिए राहत की बात है, आज सिर्फ 116 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग 46, राजनांदगांव में 52, बालोद 73, बेमेतरा 64, कवर्धा 34, धमतरी 52, बलौदाबाजार 35, महासमुंद 21, गरियाबंद में 39, बिलासपुर 108, मुंगेली 36, सरगुजा में 53, कोरिया 24, सूरजपुर 21, बलरामपुर 11, बस्तर 27, कोंडागांव 34, दंतेवाड़ा 53, सुकमा 25, कांकेर 50, बीजापुर 58 मरीज मिले हैं।

11 मौत में राजनांदगांव, धमतरी, बलौदाबाजार और रायगढ़ में 2-2 मौत हुई है,
वहीं रायपुर, दुर्ग, बालोद में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News