कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े हुए बहुत कम…. लेकिन मरीजों का आंकड़ा फिर 10 हजार के पार….प्रदेश में सर्वाधिक मौतें रायपुर-दुर्ग में…. मरीजों में अभी बिलासपुर संभाग खतरे के निशान के उपर….देखिये प्रदेश का आंकड़ा

Update: 2021-05-12 11:24 GMT

रायपुर 12 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़ो में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में आज 153 मौत हुई है, जो करीब एक महीने बाद सबसे कम है। हालांकि आज आंकड़ा 10 हजार से पार हो गया, जो कल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक ये कोरोना के घटते आंकड़ों की निशाना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10150 नये मरीज मिले हैं, वहीं 9035 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। कोरोना के अब एक्टिव केस 1.22 लाख से ज्यादा हो गये हैं। आज प्रदेश में 71 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में आज सबसे ज्यादा रायगढ़ में 884 नये केस आये हैं। वहीं कोरबा में 672, बलौदाबाजार में 571, रायपुर में 605, दुर्ग में 300, कोरब मं 672, जांजगीर में 522, मुंगेली में 566, जशपुर में 549, कोरिया में 583, सूरजपुर में 582 नये केस मिले हैं।

रायपुर में आज 20 मीतें हुई है, जबकि सर्वाधिक मौत दुर्ग में 24 हुई है। बलौदाबाजार में 13, बिलासपुर में 11, रायगढ़ में 11 व बलौदाबाजार में 13 लोगों की जान गयी है।

Similar News