कोरोना ब्रेकिंग : आज फिर प्रदेश में 15 की मौत…रायपुर, रायगढ़ में सबसे ज्यादा हुई मौत….प्रदेश में मरीज आज भी 1800 के पार… देखिये कहां मिले कितने मरीज, कहां कितनी हुई मौत

Update: 2020-11-24 11:26 GMT

रायपुर 24 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में 1829 नये मरीज आज मिले हैं, वहीं 827 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस् 22815 हो गये हैं, वहीं 15 संक्रमितों की मौत भी पिछले 24 घंटे में हुई है।

रायपुर में आज फिर प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 220 नये केस सामने आये हैं। वहीं दुर्ग में 130, राजनांदगांव में 155, बालोद में 98, बेमेतरा में 35, कबीरधाम में 36, धमतरी में 58, बलौदाबाजार में 93, महासमुंद में 92, गरियाबंद में 26, बिलासपुर में 119, रायगढ़ में 167, कोरबा में 153, जांजगीर में 149, मुंगेली में 29, जीपीएम में 5, सरगुजा में 43, कोरिया में 20, सूरजपुर में 28, बलरामपुर में 17, जशपुर में 35, बस्तर मेंम 25, कोंडागांव में 9. दंतेवाड़ा में 29, सुकमा में 12, कांकेर में 30, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 10 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में फिर आज सबसे ज्यादा मरीज की मौत हुई है, रायपुर में 3, दुर्ग में 3, रायगढ़ में 3, बलौदबाजार में 2, बालोद में 1, कबीरधाम में 1, राजनांदगांव में 1 जांजगीर में 1 मरीज की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News