कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज 1380 मिले नये मरीज, 7 की मौत भी हुई…. रायपुर फिर मरीजों के मामले में टॉप पर… देखिये अन्य जिलों का हाल

Update: 2020-12-22 10:40 GMT

रायपुर 22 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में आज 1380 कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 1399 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 2.69 लाख से पार हो गयी है, तो वहीं 2.50 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 178 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 119, बिलासपुर में 128, रायगढ़ में 120, राजनांदगांव में 76, कोरबा में 75, सरगुजा में 73, मरीज मिले हैं…

 

Tags:    

Similar News