कलेक्टर-एसपी ने किया स्थानीय सब्जी मण्डी का निरीक्षण… कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के एहतियात बरतने दी समझाइश…

Update: 2020-03-21 13:18 GMT

 

धमतरी 21 मार्च 2020 कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी बी.पी. राजभानू ने आज शाम
स्थानीय इतवारी बाजार सब्जी मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी
विक्रेताओं से वैश्विक आपदा का रूप ले चुकी कोरोना वायरस कोविद-19 से सतर्कता बरतने की बात कही। अधिकारी द्वय ने सब्जी विक्रेताओं एवं ग्राहकों से एक मीटर से अधिक दूरी बनाने
तथा स्वच्छता बरतने, बार-बार हाथों को हैण्डवाॅश अथवा साबुन से धोने की बात
कही। साथ ही इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश प्रसारित करने नगर निगम के आयुक्त श्री
आशीष टिकरिहा एवं खाद्य अधिकारी श्री बी.के. कोरम को दिए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं खाद्य
विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे…

निगम की टीम ने वाहनों में किया दवा का सघन छिड़काव*

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार नगरपालिक निगम क्षेत्र के
विभिन्न स्थलों में आज कोविद-19 कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए
निगम प्रशासन द्वारा हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव किया गया। नगर निगम के आयुक्त आशीष कुमार टिकरिहा ने बताया कि आज सुबह से शहर के बस स्टैण्ड में लगी बड़ी एवं मिनी
बसों, आॅटो में हाइपोक्लोराइट सोडियम का स्प्रे कराया गया। इसके अलावा निगम की
टीम के द्वारा विभिन्न आॅटो स्टाॅपेज, रिक्शा स्टैण्ड में भी जाकर इन वाहनों में
उक्त दवा का सघन छिड़काव कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर
शहर में स्थित विभिन्न सब्जी मण्डियों सहित कई जगहों में भी आज रात को दवा का
छिड़काव कराया जाएगा, जहां पर लोगों की सतत् आवाजाही बनी रहती है….

Similar News