कोरोना बचाव के लिए आगे आया सीएमपीडीआई, सीम्स में बाटा गया कोरोना बचाव कीट

Update: 2020-12-03 11:01 GMT

बिलासपुर 3 दिसंबर 2020। सीएमपीडीआई बिलासपुर कोल इंडिया एक अनुशंगी संस्थान है और इस कार्यालय के क्षेत्रिय निदेशक आईडी नारायण समय समय पर सामाजिक दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे है। कोरोना जैसी महामारी के दौर में डाॅक्टर, अस्पताल स्टाॅफ और एम्बूलेंस कर्मचारी इस बीमारी से जितने के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ रहे है। ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा भी जरुरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएमपीडीआई ने इनकी छोटी सी मदद का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत आज कोल इंडिया के क्षेत्रिय निदेशक ने आज बिलासपुर शासकीय छत्तीसगढ़ इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस हास्पीटल के डाॅक्टर और स्टाॅफ को पीपीई किट 750 नग, फेस सील्ड 750 नग, गागल्स चश्मा 750, फेस मास्क 750 नगर भेेट किया है। कोल इंडिया ने ये सारा सामान डाॅ प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डाॅ आरती पांडेय की मौजूदगी में उन्हें भेट किया है। इस कार्यक्रम में कोल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण, आलोक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News