चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल स्कूल पहुंचकर 47 साल पुरानी यादों में खो गए, जिस कमरे में 11वीं पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बेंचों पर बैठकर कुछ पल बिताया

Update: 2020-06-14 15:13 GMT

NPG.NEWS
बिलासपुर, 14 जून 2020। चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल आज बिलासपुर आए थे। व्यस्तम क्षणों में से कुछ समय निकालकर वे गांधी चैक स्थित मल्टीपरपज हायर सेकेंड्री स्कूल पहुंचे। इस स्कूल में उन्होंने तीन साल पढ़ाई की है। इसी स्कूल से उन्होंने 76 में ग्यारहवीं पास की। वहीं से उनका रायपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में सलेक्शन हुआ था।
मंडल आज अरपा रिवर फ्रंट योजना का जायजा लेने बिलासपुर आए थे। अफसरों के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने अपना स्कूल देखने की इच्छा व्यक्त की। कुछ दोस्तों के साथ वे दोपहर मल्टीपरपज स्कूल पहंुच गए। इस स्कूल में वे 1974 से 1976 पढ़ाई किए हैं।
चीफ सिकरेट्री ने अपनी कक्षा के उन बेंचो पर बैठ कर शिक्षको की, और पढ़ाई के दिनों की याद की। उनके साथ एसपी प्रशांत अग्रवाल, डीपीआई जितेंद्र शुक्ला भी थे। मंडल ने अटल टिंकरिग लेब के विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और डॉ कलाम विज्ञान बिक्लब द्वारा विकसित किए गए पिनहोल कैमरा की विस्तृत जानकारी ली और इसके प्रयोग को देखा, पिन होल कैमरा सूर्य ग्रहण आगामी 21 जून को है, शाला के बच्चो ने इसे देखने के लिए बनाया गया है।

Tags:    

Similar News