बारदानों के मसले पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश “हमने 1.45 लाख बारदाना पर सहमति बनी थी.. पूरी धान ख़रीदी संपन्न हो गई, पर पूरा बारदाना नहीं आया.. जवाबदेह कौन”

Update: 2021-03-08 00:43 GMT

रायपुर,8मार्च 2021। बारदानों के मसले पर सदन के नेता भूपेश बघेल ने विपक्ष से सवाल किया और जवाबदेही पूछी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा

“हमने तीन लाख माँगे थे.. कोरोना काल था जूट कमिश्नर ने असमर्थता जताई.. 1.45 लाख बारदानों पर सहमति बनी .. लेकिन पूरी धान ख़रीदी संपन्न हो गई.. उन 1.45 लाख बोरों में एक बोरा नहीं आया”

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐसा कहते ही सत्ता पक्ष की ओर से ‘शेम-शेम’ के नारे लगाने लगे।
इस पर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया

“जूट कमिश्नर से बारदाना ख़रीदना कोई बाध्यता नहीं है यदि जूट कमिश्नर से बोरे नहीं मिले तो आपने नीजि कंपनियों से या टेंडर कर के बाज़ार से क्यों नहीं ख़रीदा गया”

इस पर मंत्री प्रेमसाय सिंह के जवाब से असंतुष्ट वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आसंदी से कहा

“वे जवाब नहीं दे रहे हैं”

Tags:    

Similar News