ट्रंप के सामने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की भी दिखेगी झलक…. सुकदेव पेश करेंगे पंथी नृत्य….दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

Update: 2020-02-23 13:22 GMT

रायपुर 23 फरवरी 2020। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी दिखेगी। ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में जिन राज्यों के कलाकार अपने राज्यों के कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे, उनमें छत्तीसगढ़ के पंथी नर्तक दल भी शामिल रहेगा। पंथी दल का नेतृत्व सुकदेव दास बंजारे करेंगे। उनकी टोली में कुल 12 सदस्य होंगे, जो दुनिया के सबसे ताकतवर शख्सियत के सामने नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

कई देशों में अब तक छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा चुके सुकदेव अब तक सैंकड़ों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पंथी नृत्य का प्रदर्शन कर चुके हैं। वो 35 सालों से इस नृत्य कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल पंथी नृत्य एक उपासना को प्रदर्शित करने का नृत्य है, जिसे छत्तीसगढ़ के फोक डांस के तौर पर देखा जाता है, इमें ईश्वर की स्तुति और उपदेश का समावेश होता है।

 

Tags:    

Similar News