Weather News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट...

Weather News: रायपुर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटो के भीतर कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।

Update: 2024-05-14 06:55 GMT

Weather News रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। अगले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटो के भीतर इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।

ऑरेंज अलर्ट

जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर शामिल है। इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।

येलो अलर्ट

वहीं, जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा और बलरामपुर शामिल है।

प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 41 डीग्री सेल्सीएस डोंगरगढ़ और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2 डीग्री सेल्सीएस नाराणपुर में दर्ज किया गया।

जानिए तापमान

सोमवार को माना एयरपोर्ट के आसपास तापमान 37.9, बिलासपुर 39.4, पेण्ड्र्ारोड 38.6, अम्बिकापुर 37.2, जगदलपुर 32.0, दुर्ग 39.6, राजनांदगांव 39.0 रहा।

सिनोप्टिक सिस्टम जानिए

रायपुर मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी झारखंड एवं आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी उपर स्थित है। एक द्रोणिका, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के उपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्य महाराष्ट्र् होते हुए उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की उंचाई पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की उंचाई पर स्थित है।

कलर से समझे चेतावनी सिस्टम के बारे में

हरा (ऑल इज वेल)-इसका मतलब है कि कोई गंभीर मौसम की उम्मीद नहीं है और कोई सलाह जारी नहीं की गई है।

येलो अलर्ट-सचेत रहेंमौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि आप अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें। कुछ सावधानियां बरतें। यलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए।

ऑरेंज अलर्ट-तैयार रहें, मौसम विभाग जब ऑरेंज अलर्ट जारी करता है, तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है कि अब आप और खराब मौसम के लिए तैयार हो जाएं। जब मौसम इस तरह की करवट लेता है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब ये अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए आपको अपनी यात्राओं, कामकाज या स्कूली बच्चों के लिए आवागमन के बारे में तैयारी रखने की ज़रूरत होती है।

रेड अलर्ट-एक्शन का वक्तहालांकि बेहद गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है, इसलिए यह कम ही होता है। फिर भी, रेड अलर्ट का मतलब होता है कि जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है। अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के ज़ोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है। मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाते हैं, जैसे गर्मी के मौसम में अगर रेड अलर्ट जारी हो तो आपको घर से बाहर नहीं निकलने और ज़रूरी इंतज़ाम करने की हिदायत होती है। इसी तरह, बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश की चेतावनी है इसलिए ज़रूरी इंतज़ाम करें।रेड अलर्ट के समय सामान्य जनजीवन के लिए खतरे को भांपते हुए अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल संचालन जैसे नियमित कामकाज बंद किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News