Wadrafnagar Police News: पुलिस चौकी के सामने पुलिसकर्मियों की पिटाई... नशे में धुत ASI और कॉन्स्टेबल को बदमाशों ने खदेड़-खदेड़ कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Wadrafnagar Police News: वाड्रफनगर में पुलिस चौकी के सामने ही नशे धूत पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गयी. जिन पुलिसकर्मी को पीटा गया है उसमे एक एएसआई और आरक्षक है.

Update: 2025-10-26 06:40 GMT

Wadrafnagar Police Viral Video: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो (Wadrafnagar Police Viral Video) रहा है. वाड्रफनगर में पुलिस चौकी के सामने ही नशे धूत पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गयी. जिन पुलिसकर्मी को पीटा गया है उसमे एक एएसआई और आरक्षक है.

नशे धूत पुलिसकर्मियों की पिटाई

मामला वाड्रफनगर के बलंगी पुलिस चौकी का है. जहाँ बलंगी पुलिस चौकी के ठीक सामने एएसआईं और आरक्षक की पिटाई की गयी. स्थानीय दबंगो और ग्रामीणों में पकड़कर दोनों को पीट दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

एएसआई और आरक्षक का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक़, जिन पुलिस कर्मियों की पिटाई हुई है. उनकी पहचान एएसआई नंदराम और आरक्षक सुरेंद्र के रूप में हुई है. दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे. दोनों नशे में इस कदर धुत थे कि ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे थे. वह लड़खड़ाकर खड़े हो रहे थे. 

जिसके बाद ग्रामीणों और गाँव के दबंगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. उन्हें खदेड़-खदेड़कर पीटा. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद से कानून व्यवस्था पर उठाये जा रहे हैं. 

 पुलिस प्रशासन जांच में जुटी 

दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जांच में जुट गयी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. सूत्रों के मुताबिक़, एएसआईं नंदराम का एक महीने पहले जशपुर जिले में ट्रांसफर हुआ था लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया था. मामला सामने आने के बाद तत्काल रिलीव कर दिया गया है. साथ ही आरक्षक सुरेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिये गए हैं. 

 

वीडियो 



Tags:    

Similar News