Third Gender News : जगदलपुर आकाशवाणी के "युववाणी" में सुनें थर्ड जेंडर तनीषा दास को, पहली बार किसी थर्ड जेंडर ने रिकार्डिंग रुम में कराई आवाज रिकॉर्ड

Third Gender News : जगदलपुर आकाशवाणी का एक प्रमुख सांयकालीन कार्यक्रम है युववाणी। इस कार्यक्रम के हजारों युवा सुनने वाले है.

Update: 2025-08-20 11:41 GMT

Third Gender News : आकाशवाणी में पहला ऐसा मौका होगा की कोई थर्ड जेंडर ने रिकार्डिंग रुम में अपनी आवाज रिकॉर्ड कराई होगी. अपने समुदाय में व्याप्त विसंगतियों व कुरीतियों को दरकिनार करते हुए थर्ड जेंडर तनीषा दास ने जगदलपुर आकाशवाणी में एक नई मिसाल कायम की है. उनका उद्देश्य समुदाय में शिक्षा व हाइजीन के प्रचार के कार्य का प्रचार  करना है. 


गौरतलब है की जगदलपुर आकाशवाणी का एक प्रमुख सांयकालीन कार्यक्रम है युववाणी। इस कार्यक्रम के हजारों युवा सुनने वाले है. इसमें समय समय पर विविध योग्यता वाले विभुतियों के इंटरव्यू प्रसारित किए जाते हैं। इसके अलावा ऐसे युवाओं को इसमें बोलने का अवसर दिया जाता है जो अपने अनुभव व नवाचार से अन्य युवाओं को प्रेरणास्पद जीवन के अनुभव बताते हैं। इसी कड़ी में इस मर्तबा आकाशवाणी की टीम ने तनीषा दास के कार्य का मूल्यांकन कर उन्हें आमंत्रित किया था।


बचपन से ही इस मंच पर बोलने का शौक था


तनीषा दास ने युववाणी के अपने शो में ‘‘बालावस्था’’ विषय पर प्रभावशाली विचार रखे। उन्होंने बताया की बचपन से ही इस मंच पर बोलने का शौक था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि एक ट्रांसजेंडर को भी यह अवसर मिलेगा। आज यह सपना पूरा हुआ। 




Tags:    

Similar News