Teacher News: प्राचार्य पोस्टिंग में बड़ा सवाल: रिटायरमेंट के करीब और दिव्यांगगों को काउंसलिंग में मिलेगी प्रायरिटी?

Teacher News: प्राचार्य पोस्टिंग को लेकर अब स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही शिक्षक संगठनों में सुगबुगाहट के साथ ही सक्रियता बढ़ने लगी है। पदोन्नति को लेकर हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी हो गई है। जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल के सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित Reserve For Order रख लिया है। विधि विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी दिन बेंच अपना फैसला अनाउंस कर सकता है। इस बीच एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि पोस्टिंग से पहले काउंसलिंग होनी है। क्या इस दौरान रिटायरमेंट के करीब व दिव्यांग शिक्षकों को प्रायरिटी में रखा जाएगा। यह सवाल अब तेजी के साथ उठ रहा है।

Update: 2025-08-07 08:49 GMT

CG Teacher News

Teacher News: रायपुर। T संवर्ग के 1355 शिक्षकों के प्रिंसिपल बनने की राह में कोई रोड़ा नहीं है। E संवर्ग के 1478 शिक्षकों की राह में रिटायर शिक्षक की याचिका अड़चनें पैदा कर रहा है। अब तो सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। किसी भी दिन बेंच अपना फैसला सुना देगी। फैसला सरकार के पक्ष में आया, जैसा कि स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े अफसरों के अलावा शिक्षक संगठन व याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं को पूरी-पूरी उम्मीद है कि डिवीजन बेंच के फैसले के अनुरुप सिंगल बेंच का अपना फैसला रहेगा। फैसला आते ही ई व टी संवर्ग में प्राचार्य पोस्टिंग को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। काउंसलिंग शुरू होने से पहले एक सवाल तेजी के साथ उछल रहा है, क्या विभाग के अफसर उन शिक्षकों जो रिटायरमेंट के बेहद करीब हैं प्रायरिटी देंगे। ऐसा ही सवाल दिव्यांग शिक्षकों को लेकर भी उठ रहा है।

अदालती उलझनों के चलते बीते तीन महीने के दौरान प्रिंसिपल बनने की राह पर खड़े 355 से अधिक शिक्षक रिटायर हो गए हैं। अभी भी ऐसे शिक्षक कतार में हैं जो सेवानिवृति के करीब हैं। शिक्षा जगत में यह सवाल उठ रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर पोस्टिंग से पहले काउंसलिंग के दौरान अपनी प्राथमिकता किस हिसाब से तय करते हैं। मानवीय पहलु है कि उन शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए पहले आमंत्रित की जाए जो रिटायरमेंट के करीब हैं। ऐसे शिक्षकों पर भी ध्यान देना होगा जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं और प्रमोशन का लाभ पाने कतार में खड़े में हैं।

0 छत्तीसगढ़ प्राचार्य व्याख्याता फोरम ने उठाई मांग

छत्तीसगढ़ प्राचार्य व्याख्याता फोरम के सिकरेट्री स्कूल शिक्षा की अनुपस्थिति में प्रभारी अधिकारी व डीपीआई से मुलाकात दिव्यांग व ऐसे टीचर जिनका रिटायरमेंट एक साल से कम बचा हुआ है,काउंसलिंग और पोस्टिंग में प्राथमिकता देने की मांग की है। फोरम ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के प्रांत एवं जिलाध्यक्ष तथा सचिव को काउंसलिंग में प्रायरिटी की मांग की है।

0 E संवर्ग से 1478 व T संवर्ग से 1355 टीचर बनेंगे प्रिंसिपल

E संवर्ग के व्याख्याता-744 प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय-405 एवं व्याख्याता (एल.बी.)-329 कुल 1478

T संवर्ग के व्याख्याता-672, प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय-364 तथा व्याख्याता (एलबी)-672, प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय-364 तथा व्याख्याता (एलबी)-299 कुल 1355

Tags:    

Similar News