Teacher News: हेड मास्टर व शिक्षक का इंक्रीमेंट ब्रेक: लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ जेडी ने जारी किया आदेश...
Teacher News: जेडी के औचक निरीक्षण के फ़ोरम हेड मास्टर और संकुल समन्यक की लापरवाही सामने आई। लापरवाही के चलते जेडी ने एक इंक्रीमेंट रोकने की सजा सुनाई है।
Teacher News: बिलासपुर। जेडी के औचक निरीक्षण के फ़ोरम हेड मास्टर और संकुल समन्यक की लापरवाही सामने आई। लापरवाही के चलते जेडी ने एक इंक्रीमेंट रोकने की सजा सुनाई है।
शा.पू.मा.शा. लेपरा, वि.ख. पोंड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा का जेडी के द्वारा 10 सितंबर 2025 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परमानंद केरकेट्टा प्रधान पाठक द्वारा दैनिन्दनी (डेली डायरी), मध्यान्ह भोजन पंजी, यू-डाईस इत्यादि महत्वपूर्ण पंजी का संधारण नही करना एवं गीता पुस्कर भृत्य के स्थान पर उनके पुत्र का विद्यालय में उपस्थित होना पाया गया।
12.सितंबर को कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। परमानंद केरकेट्टा द्वारा 16 सितंबर को प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही पाया गया. केरकेट्टा का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कण्डिका 3 के विपरीत होने के कारण छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 10 (iv) के अन्तर्गत परमानंद केरकेट्टा प्रधान पाठक की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है।
डेली डायरी सहित दस्तावेज का संधारण में लापरवाही
शा.पू.मा.शा. लेपरा, वि.ख. पोंड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा का जेडी द्वारा 10.सितंबर को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीला साव (संकुल समन्वयक) संकुल लेपरा वि.ख. पोंड़ीउपरोड़ा द्वारा 30.जून , 14.जुलाई , 07. अगस्त एवं 03 सितंबर को उक्त शाला का अवलोकन किया गया है किन्तु अवलोकन पश्चात् भी शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकों का दैनिन्दनी (डेली डायरी), मध्यान्ह भोजन पंजी अद्यतन् नही कराया गया है।
शाला में बहुत सी अनियमिततायें पायी गयी। कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। पीला साव द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही पाया गया। साव का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कण्डिका 3 के विपरीत होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 10 (iv) के अन्तर्गत पीला साव (संकुल समन्वयक) की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है ।