Surguja Crime News: CG में डबल मर्डर! पति पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, घर में खून से लथ पथ मिली लाश

Surguja Crime News: सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धारदार हथियार से पति पत्नी की काटकर हत्या कर दी गयी (Surguja Crime News) है. घर से दोनों की लाश खून से लथपथ मिली है.

Update: 2025-10-23 06:10 GMT

Surguja Crime News

Surguja Murder News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक हत्या का मामला सामने आ रहा है. इसी कड़ी में सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धारदार हथियार से पति पत्नी की मार कर हत्या कर दी गयी (Surguja Crime News) है. घर से दोनों की लाश खून से लथपथ मिली है. 

पति पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर 

यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है. यहाँ पति पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतकों की पहचान ग्राम कुम्हरता के रहने वाले रीमा राम (52 साल) और उसकी पत्नी उर्मिला (50 साल) के रूप में हुई है. दोनो की लाश खून से सनी हालत में घर से मिली है. 

घर का दरवाजा बाहर से था बंद

जानकारी के मुताबिक़, रीमा राम खेती किसानी का काम करता था. रीमा राम और उर्मिला की कोई संतान नहीं थी. दोनों अकेले रहते थे. पास ही रीमा राम के भाईयों का घर है. 22 अक्टूबर की रात दोनों घर की परछी में जमीन पर सोये थे. अगले दिन यानी आज गुरुवार को गाँव का ही व्यक्ति रीमा राम को किसी काम से बुलाने गया था. लेकिन उसके घर घर का दरवाजा बंद था. घर का दरवाजे का सांकल बाहर से बंद था. 

घर में खून से लथ पथ पड़ी थी लाश

जब उसने आसपास के लोगों से पूछा तो उन कुछ पता नहीं था. जिसके बाद उन्होंने घर के दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो उनके पाँव टेल जमींन खिसक गयी. अंदर रीमा राम और उर्मिला की लाश पड़ी हुई थी. उनकी लाश खून से लथपथ थी. हर तरफ खून फैला हुआ था.

सिर में मिले गंभीर चोट के निशान 

इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम  को भी बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पति-पत्नी के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों की सोते समय धारदार हथियार से  मारकर ह्त्या की गयी है.

जांच में जुटी पुलिस 

दोनों की हत्या किस वजह से की गयी है अभी पता नहीं चला पाया है. बताया जा रहा है उनका गाँव में किसी से विवाद भी नहीं था. परिजनों और पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

Tags:    

Similar News