Surajpur News: OMG...8 पैर, तीन कान और दो कमर के साथ हुआ बकरी के बच्चे का जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Durlabh Bakri Ka Janm: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बकरी ने दो बच्चे को जन्म दिया। इसमें से एक तो सामान्य था पर दूसरा एक दम दुर्लभ था, जिसके 8 पैर, तीन कान और दो कमर थे। जीं हां जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

Update: 2025-10-26 11:45 GMT

Durlabh Bakri Ka Janm: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बकरी ने दो बच्चे को जन्म दिया। इसमें से एक तो सामान्य था पर दूसरा एक दम दुर्लभ था, जिसके 8 पैर, तीन कान और दो कमर थे। जीं हां जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। 

 बोकराटोला गांव में देखने को मिली विचित्र घटना

जिले के बोकराटोला गांव में विचित्र घटना देखने को मिली, जहां एक बकरी ने दो बच्चे को जन्म दिया। इसमें से एक तो सामान्य था पर दूसरा एक दम दुर्लभ था, जिसके 8 पैर, तीन कान और दो कमर थे। जैसे ही इसकी भनक गांव वालों को लगी तो बकरी के बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दुख की बात ये है कि जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। 

8 पैर, तीन कान और दो कमर के साथ पैदा हुआ था बकरी का बच्चा

जानकारी के मुताबिक, बोकराटोला गांव में रहने वाले रामकेश साहू ने अपने घर में एक बकरी पाल रखा था, जिसने दो बच्चों को जन्म दिया। इसमें से एक तो बिल्कुल सामान्य था पर दूसरा  8 पैर, तीन कान और दो कमर के साथ पैदा हुआ था, जिसे देखने के लिए  रामकेश साहू के घर पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। बकरी का पहला बच्चा तो एक दम स्वस्थ है पर दूसरे की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई।   

पशु चिकित्सकों ने बताया दुर्लभ मामला

इस मामले में पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह मामला जैविक विकृत का है, जो भ्रुण के असमान विकास के कारण होता है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं और ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। बोकराटोला गांव में भी इसी तरह का मामला देखने को मिला जहां एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया। इसमें से एक तो बिल्कुल सामान्य था पर दूसरा 8 पैर, तीन कान और दो कमर के साथ पैदा हुआ था। हालांकि  बकरी का पहला बच्चा तो एक दम स्वस्थ है पर दूसरे की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई।


Tags:    

Similar News