Surajpur Crime News: ऑटो ड्राइवर ने महिला से मांगा KISS, मना करने पर कर दी हत्या... पहले की दुष्कर्म की कोशिश, फिर गला घोंट कर मार डाला
Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ऑटो ड्राइवर ने हैवानियत की हदें पार कर दी. ऑटो ड्राइवर ने महिला से किस देने की डिमांड कर (Surajpur Murder News) दी. जब महिला ने किस देने से मना कर दिया तो ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की और फिर हत्या कर दी.
Surajpur Crime News
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ऑटो ड्राइवर ने हैवानियत की हदें पार कर दी. ऑटो ड्राइवर ने महिला से किस देने की डिमांड कर (Surajpur Murder News) दी. जब महिला ने किस देने से मना कर दिया तो ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की और फिर हत्या कर दी.
महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश और फिर हत्या
मामला पूरा मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. रविवार, 26 अक्टूबर को लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला था. स्कूल के पास गड्ढे में महिला की लाश मिली थी. महिला के साथ पहले दुष्कर्म की कोशिश की गयी और फिर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. इसका खुलासा अब हो गया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मृतिका की पहचान सुरमिला राजवाड़े (37 साल) के रूप में हुई है. सुरमिला राजवाड़े ग्राम सोनवाही की रहने वाली थी. वह सब्जी बेचने का काम करती थी. उसके पति का नाम हुकुम साय राजवाड़े है. सुरमिला राजवाड़े सब्जी बेचने रोज बस से लटोरी से अंबिकापुर जाती थी. वह रोज रात 9-10 बजे तक घर आती थी. उसका पति हुकुम साय राजवाड़े उसे लेने के लिए सोनवाही चौक लेने आया करता था.
स्कूल के पास गड्ढे में मिली लाश
हमेशा की तरह 25 अक्टूबर 2025 को भी सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गयी हुई थी. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. देर रात 11.30 बजे तक सुरमिला राजवाड़े का कुछ पता नहीं चला. अगले दिन 26 अक्टूबर को हुकुम साय राजवाड़े पत्नी को खोजने निकला तो पत्नी की लाश गांव के स्कूल के पास गड्ढे में मिली.
ऑटो ड्राइवर ने मांगी किस
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला से पहले दुष्कर्म की कोशिश की गयी और फिर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.
किस देने से मना करने पर लेली जान
जांच के दौरान पता चला महिला ने घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठी थी. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की तलाश की और पकड़ लिया. ऑटो ड्राइवर की पहचान राहुल कुशवाहा के रूप में हुई. राहुल मूल रूप से सरगुजा जिले के ग्राम रजबांध सलका का रहने वाला है. जो वर्तमान में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रह रहा था. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल किया.
आरोपी ऑटो ड्राइवर ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात वो शराब के नशे में था. रात करीब 10:30 बजे अंबिकापुर से लौटते समय सुरमिला राजवाड़े को ऑटो में बैठाकर ला रहा था. पीछे समान भरा हुआ था जिस वजह से वह ऑटो ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठी हुई थी. इसी बीच उसकी नीयत बिगड़ गयी. उसने सोनवाही चौक के पास महिला से किस मांगा. महिला ने किस देने से मना कर दिया. इसके बाद वह ऑटो से उतारकर भागने लगी और गड्ढे में जा गिरी. आरोपी ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. महिला ने इसका विरोध किया और कहा सबको बता देगी तो ऑटो ड्राइवर ने उससे मारपीट फिर उसकी गला दबाकर ह्त्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ऑटो भी जप्त कर लिया है.