Surajpur Conversion Case: पैसे और बीमारी ठीक करने का लालच, चंगाई सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्मांतरण, 5 आरोपी गिरफ्तार
Surajpur Conversion Case:
Surajpur Conversion Case
Surajpur Conversion Case: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सूरजपुर जिले में चंगाई सभा के आड़ में लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया (Surajpur conversion case) जा रहा था. मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला
मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया का है. यहाँ बुंदिया गाँव के रहने वाले ग्रामीण रामानंद बरगाह ने भटगांव थाना थाने में शिकायत की थी कि गाँव के रहने वाले मंगल साय के घर में बीमारी ठीक करने और अन्य सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.
लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण
शिकायत में रामानंद बरगाह ने बताया कि मंगल साय के घर में चंगाई सभा आयोजित की गई थी. चंगाई सभा में कई पादरी और अन्य लोग मौजूद थे. चंगाई सभा में रामानंद बरगाह और उसके साथ और भी लोग पहुंचे थे. इस दौरान पादरी ने धर्म परिवर्तन करने की बात कही.
रामानंद बरगाह से बीमारी ठीक करने का वादा किया गया. साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन भी दिया. ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.