Sukma Naxal Surrender News: हिड़मा की मौत के बाद नक्सलियों में खौफ! सुकमा में 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 48 लाख का था इनाम
Sukma Naxal Surrender News: सुकमा जिले में सोमवार को 15 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण कर नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है.
CG में 15 नक्सलियों ने किया समर्पण
Sukma Naxal Surrender News: सुकमा: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों पहले सुकमा जिले में आंध्र–छत्तीसगढ़ की सीमा पर माओवादियों के टॉप लीडर माड़वी हिड़मा का एनकाउंटर कर दिया गया था. माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद नक्सली संगठन में खौफ दिख रहा है. नक्सल संगठन में फैले डर के बीच सुकमा जिले में सोमवार को 15 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण कर नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है.
5 महिला समेत 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जानकारी के मुताबिक़, एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में सोमवार को 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. जिसमे 5 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नौ नक्सलियों पर कुल मिलाकर 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जिसमे माड़वी सन्ना (28), सोड़ी हिड़मे (25), सूर्यम उर्फ रव्वा सोमा (30) और मीना उर्फ माड़वी भीमे (28) पर आठ–आठ लाख रुपये, सुनिता उर्फ कुहराम हुंगी (35) और मड़कम पांडू (30) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीँ, तीन अन्य नक्सलियों पर तीन से एक लाख रुपये का इनाम था.
बताया जा रहा है ये नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर 1 में सक्रिय 4 हार्डकोर माओवादी समेत अन्य क्षेत्रों के नक्सली शामिल थे. 4 PPCM, 2 ACM, 3 PM समेत अन्य संगठन में सक्रिय थे. लेकिन अब इन्होने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है. सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है. साथ ही इन्हे सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने कहा, "सुकमा जिले में पुलिस फोर्स और CRPF लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसके साथ ही इलाके में डेवलपमेंट का काम भी किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया है."
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
माड़वी सन्ना - PPCM, 8 लाख रुपए इनामी
सोड़ी हिड़मे - PPCM - 8 लाख रुपए इनामी
सूर्यम उर्फ रव्वा - PPCM - 8 लाख रुपए इनामी
मीना उर्फ माड़वी भीमे - PPCM - 8 लाख रुपए
इनामी सुनीता - ACM - 5 लाख रुपए इनामी
मड़कम पांडू- ACM - 5 लाख रुपए इनामी
कुंजाम सिंगा - LOS - 3 लाख रुपए इनामी
माड़वी सोमडी - RPC KAMS अध्यक्ष - 2 लाख रुपए इनामी
चिलका उर्फ माड़वी पोज्जे - 1 लाख रुपए इनामी
नुप्पो बुधरा - मिलिशिया सदस्य
नुप्पो भीमा - मिलिशिया सदस्य
मड़कम सुक्का - मिलिशिया सदस्य
पोड़ियाम जोगा - मिलिशिया सदस्य
पोड़ियाम लखमा - मिलिशिया सदस्य
कोवासी हिड़मा - मिलिशिया सदस्य