Sukma Naxal Encounter: सुकमा की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गए, दो जवान घायल

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 10 से 15 नक्सली मारे गए हैं.

Update: 2025-03-29 04:31 GMT
Sukma Naxal Encounter: सुकमा की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़

Sukma Naxal Encounter

  • whatsapp icon

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. जबकि दो जवान भी घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है. केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद 28 मार्च शुक्रवार को सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे. अभियान के दौरान उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में आज शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हो गई. 

 सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 15 से 20 नक्सली मारे जाने की खबर है. अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही है. मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि, "सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ अभी भी जारी है."

Tags:    

Similar News