Sukma Naxal Nncounter News: मारे गये नक्सलियों पर था 10 लाख का इनाम, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद...

Sukma Naxal encounter news: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुये मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। माओवादियों पर 10 लाख का इनाम घोषित था। जवानों की टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।

Update: 2025-03-02 12:33 GMT
Sukma Naxal Nncounter News: मारे गये नक्सलियों पर था 10 लाख का इनाम, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद...
  • whatsapp icon

Sukma Naxal encounter news: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1 मार्च को हुये मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मृत नक्सलियों में पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी सोड़ी लिंगे एसीएम, पुरूष माओवादी पोड़ियाम हड़मा एसीएम कैडर के रूप में की गई। 

दोनों नक्सलियों पर 10 लाख का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को ही जवानों को मिली सफलता पर उनके साहस को सलाम कर बधाई दी थी।

दरअसल, 1 मार्च को लगभग 9 बजे गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुकमा डीाआरजी व सशस्त्र माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ शुरू हुई थी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च के दौरान 2 माओवादियों का शव बरामद हुआ।

मारे गये माओवादी सोड़ी लिंगे एरिया पडियारो पोल्लो अध्यक्ष निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, पांच लाख इनाम, पोड़ियाम हड़मा एसीएम निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, इनामी पांच लाख शाामिल है। जवानों की टीम ने मौके से बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूूक, बीजीएल सेल, रायफल के जिंदा राउंड, वायरलेस सेट, बीजीएल काॅटीज समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

Tags:    

Similar News