Sukma Naxal Encounter: मारा गया 25 लाख का वांटेड ईनामी नक्सली, 17 माओवादियों को जवानों ने उतारा मौत के घाट

Sukma Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को नक्सल उन्नमूलन की दिशा में आज बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 25 लाख के ईनामी नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा समेत 17 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 11 महिला नक्सली भी शामिल है। मारे गए माओवादी जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में वांटेड रहा है।

Update: 2025-03-29 13:21 GMT
Sukma Naxal Encounter: मारा गया 25 लाख का वांटेड ईनामी नक्सली, 17 माओवादियों को जवानों ने उतारा मौत के घाट
  • whatsapp icon

Sukma Naxal Encounter: सुकमा। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 17 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। मुठभेड़ में 11 महिला समेत 17 नक्सलियों के शव बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी सुकमा के तीन व सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ। 

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों की पहचान हुई, अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है l पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई l

आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने उल्लेख किया है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुआ। प्रारंभिक तौर पर अब तक 7 नक्सलियों की पहचान हुई है, जिनमें 25 लाख इनामी दरभा डिवीजन सचिव/SZCM (special zonal commitee member) कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, ACM रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी DAKMS अध्यक्ष (ACM) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन CNM अध्यक्ष (ACM) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (ACM) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी( PM)हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार के रूप में हुआ है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है ।

वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। सुकमा जिले में वर्ष 2025 में विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 22 नक्सली शव बरामद किए गए थे।

Tags:    

Similar News