Sitapur News: सीतापुर मारपीट मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फ़ैलाने वाले 6 और आरोपी गिरफ्तार, फॉरच्यूनर जब्त
Sitapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लाठी डंडे से मारपीट मामले में सरगुजा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. सीतापुर में दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सीतापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
Surguja Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लाठी डंडे से मारपीट मामले में सरगुजा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. सीतापुर में दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सीतापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक़, मामला सीतापुर थाने का है. सीतापुर के उरांवपारा के निहाल खलखो थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसे बताया, वह जब अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी पिछले दिन के मामूली झगड़ा विवाद का बदला लेने की नीयत से लाठी, डंडा, लोहे इत्यादि लेकर उरांव मुहल्ला में टोकोपारा सीतापुर में मारपीट हुई है.
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. धारा 296,351(2),115(2),191(1),191(3),190,331(7) बीएनएस व एसटी/एससी एक्ट की धारा के तहत कस दर्ज कर जांच में जुट गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान, कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था. जबकि अन्य फरार थे.
इस मामले में सीतापुर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर फ़र्चूनर एवं मोटरसाइकिल से भाग रहे 6 आरोपियों को हिरासत में लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने मारपीट करना स्वीकार किया. पुलिस ने हसरत उल्लाह ख़ान (26 वर्ष), महकूं आलम (21 वर्ष), वाजिद खान, आसिफ़ ख़ान उर्फ निक्कू (21 वर्ष), ज्वाला दास महान और बिट्टू, चंदन दास (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. इन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.