SIR Date Extended: SIR की तारीख बढ़ी, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में फिर बढ़ी तारीख, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, जानिए...

SIR Date Extended: छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ा दी गई है। यह फैसला चुनाव आयोग ने लिया है।

Update: 2025-12-11 11:10 GMT

SIR Date Extended: नईदिल्ली। छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ाई हैं उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व अंडमान और निकोबार में 18 दिसंबर तक अंतिम तारीख तय की गई है। यूपी में एसआईआर की तरीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।

वहीं, तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर करने की नई अंतिम तिथि अब 14 दिसंबर दी गई है। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की हैं। हालांकि बंगाल को कोई राहत नहीं दी गई है। चुनाव आयोग ने बंगाल के सीईओ को निर्देश दिया है कि वह मतदाताओं की सुविधा को देखते हुये नए मतदान केंद्र को सृजित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता न होने पाए।

छत्तीसगढ़ में एसआईआर फॉर्म जमा करने की आज थी अंतिम तारीख

छत्तीसगढ़ में आज याने 11 नवंबर को एसआईआर फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन था। अब यह तारीख 18 दिसंबर कर दी गई है। मतलब की अब 7 दिनों की अतिरिक्त मोहलत मिल गई है। यूपी में भी एसआईआर की तारीख 26 से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। 

दरअसल, एसआईआर की तारीख इसलिए बढ़ाई गई हैं ताकि मतदाता लिस्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन अच्छे से और सटीक तरीके से हो सके। आयोग ने कहा कि असली वोटर का नाम न कटे और न ही गलती से छूटे, इसके लिए तारीख बढ़ाई गई है।

तारीख बढ़ने से जो मतदाता अभी तक के फॉर्म नहीं भरे हैं उन्हें फिर से फॉर्म भरकर जमा करने का समय मिल जाएगा।

जानिए क्या है एसआईआर

एसआईआर का उद्देश्य डुप्लीकेट नाम, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं व नये नाम को शामिल करना है। साथ ही फर्जी मतदाताओं को भी हटाना है। एसआईआर के पहले चरण की शुरूआत बिहार से हुई थी। अब दूसरे चरण में घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य हो रहा है। इस काम में कई शिक्षकों और बीएलओ को नौकरी लगाई गई है। 


Tags:    

Similar News