CG News: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

रायपुर: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ। देशभक्ति के गीतों की धुन पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रभात फेरी में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

Update: 2025-08-16 06:45 GMT

रायपुर: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ। देशभक्ति के गीतों की धुन पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रभात फेरी में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।


प्रभात फेरी के उपरांत यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो. आर.आर. बिराली ने कुल सचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा एवं यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेम्बेर्स की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरांत स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मंचीय उदबोधन कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “भारत के भविष्य, दिशा और दशा निर्धारण करने वाले निरंतर प्रयासरत यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी जिनके ह्रदय में देश प्रेम कि ज्योति जगी हुई है उन्हें भारत के इतिहास का परिचय देते हुए बताया कि 15 अगस्त के दिन जब हमारा तिरंगा लहराया और राष्ट्रगान के साथ यह देश गूंजा तब हमारा देश अंग्रेजों के विचारों से मुक्त हुआ।“

डॉ. शर्मा ने क्रन्तिकारी मंगल पांडेय, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई, नेताजी शुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द सेना, चंद्र शेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे अनेक देशप्रेम और आजादी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने वालों का जिक्र करते हुए यूनिवर्सिटी के सभी युवा विद्यार्थियों को उनके सौर्य के प्रति गौरवान्वित किया और कहा आज का भारत नया भारत है, भारत बुद्ध कि भूमि है।



यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो. आर.आर. बिराली ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि, “आज जब हम अपने देश के मुक्त आश्मान के नीचे स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं, तो याद रखें कि स्वतंत्रता केवल कैलेंडर पर एक तारीख नहीं है- यह एक ज़िम्मेदारी है। 79 साल पहले, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के पास तकनीक, धन या आराम नहीं था। उनके पास जो था वह था अडिग साहस, एकता और एक अटूट विश्वास कि यह भूमि स्वतंत्र होने की हकदार है।“

प्रो. बिराली ने कहा कि, भारत का भविष्य केवल संसद में नहीं, बल्कि कक्षाओं में, कार्यस्थलों में, गांवों में, शहरों में और इसके लोगों के दिलों में निर्मित होता है। हर ईमानदार कदम, हर नवीन विचार, दयालुता का हर कार्य, और अन्याय को सहन न करने का हर प्रयास- यही वो ईंटें हैं जिनसे हम कल के भारत का निर्माण करते हैं।



स्वतंत्रता के इस पावन दिवस पर, हम न केवल अपनी भूमि की स्वतंत्रता का, बल्कि उस भावना का भी जश्न मनाते हैं जिसने इस स्वतंत्रता को संभव बनाया। आपको अपना कर्तव्य निभाने का अधिकार है, लेकिन अपने कर्मों के फल का नहीं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस शिक्षा को जीया। इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने इतिहास और अपने धर्मग्रंथों, दोनों से प्रेरणा और राष्ट्र के आधुनिक युद्ध लड़ें- शिक्षा को अपना हथियार, एकता को अपनी ढाल और सेवा को अपना मार्ग बनाकर।

उदबोधन के उपरांत सम्मान समरोह में यूनिवर्सिटी के योगा विभाग के विद्यार्थी अभिषेक नायडू को 31 मई 2025 को आयोजित इंडो-नेपाल गेम्स 2025 में सिल्वर मैडल जितने के उपलक्ष में यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अधिकारियों, स्टाफ मेम्बेर्स और विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमे चांदनी द्वारा सोलो सॉन्ग “हर करम अपना करेंगे”, अभिषेक नायडू और टीम ने विभिन्न योगासन परफॉरमेंस, और परीक्षा विभाग से सुश्री खुसबू और मार्केटिंग विभाग से सुश्री जुबिस्ता ने देश भक्ति गीत से सबको प्रसन्न कर दिया। समारोह में देश भक्ति गीत में अन्तराष्ट्रीय विद्यार्थी एम्मेर्ट का सोलो डांस आकर्षण का केंद्र बना।



सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूर्णता के उपरांत प्रो. कप्तान सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने इस भव्य समारोह के आयोजन में सहयोग एवं सहभागिता के लिए एस.आर.यू परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. सागर कुमार साहू द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News