Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा रिलायंस कर्मचारियों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप सम्पन्न

Shri Medishine Hospital: उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में विख्यात नाम राजेंद्र नगर अमलीडीह स्थित श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा रिलायंस कॉरपोरेट ऑफिस के समस्त कर्मचारियों का नि शुल्क हेल्थ चेकअप अंबुजा मॉल में दिनांक 20 जून को किया गया।

Update: 2024-06-21 06:40 GMT
Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा रिलायंस कर्मचारियों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप सम्पन्न
  • whatsapp icon

Shri Medishine Hospital: रायपुर। उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में विख्यात नाम राजेंद्र नगर अमलीडीह स्थित श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा रिलायंस कॉरपोरेट ऑफिस के समस्त कर्मचारियों का नि शुल्क हेल्थ चेकअप अंबुजा मॉल में दिनांक 20 जून को किया गया।


उक्त निशुल्क चेक अप कैंप में लगभग 300 से ज्यादा कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया उक्त चेकअप कैप में डॉ. सुशील शर्मा, (ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) डॉ. अश्विनी मिश्रा, डॉ. साक्षी शुक्ला उपलब्ध थे। उक्त निःशुल्क जांच चेकअप कैम्प में कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ के प्रति में जागरुक किया गया।


वही, जांच में बी.एम.डी,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेसर, यूरिक एसिड, वजन, किया सभी स्टाफ को अपने जोड़ों के बचाव कैसे करे,कब करे, और क्या इलाज है, साथ ही नियमित व्यायाम,और हैल्थी खाने पीने, अच्छी नींद लेने के लिए प्रेरित किया गया।


चेक अप कैंप में एम पी एवं छत्तीसगढ़ में कार्यरत रिलायंस कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उचित परामर्श प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर इस तरह के निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता रहा है।


Tags:    

Similar News