अब घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट किसी भी उम्र में, कंप्यूटर नेविगेशन मशीन की मदद से और भी सटीक!

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल में अब जॉइंट (घुटना) एवं हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने के साथ जिदंगी बदलियें। किसी भी उम्र के मरीजों के लिए सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक की जा रही है।

Update: 2025-10-28 06:46 GMT

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल में अब जॉइंट (घुटना) एवं हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने के साथ जिदंगी बदलियें। किसी भी उम्र के मरीजों के लिए सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक की जा रही है।

यह सर्जरी ’’डॉ. सुशील शर्मा (कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) द्वारा ’’छ.ग का सर्वप्रथम श्री मेडिशाईन हाॅस्पिटल में कंप्यूटर नेविगेशन मशीन’’ की नवीनतम तकनीक से की जाती है, जिससे ऑपरेशन की सटीकता (Accuracy) बढ़ती है, दर्द कम होता है और मरीज बहुत जल्दी अपने सामान्य जीवन में लौट सकते हैं।





खास विशेषताओं में कंप्यूटर नेविगेशन मशीन से की जाने वाली आधुनिक रिप्लेसमेंट सर्जरी, किसी भी उम्र के मरीज के लिए उपयुक्त, न्यूनतम दर्द, कम रक्तस्राव एवं शीघ्र रिकवरी, ’’डॉ.सुशील शर्मा’’ की विशेषज्ञता एवं अनुभव का लाभ,अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल है।  बता दें कि श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल का उद्देश्य “हर उम्र में दर्दमुक्त जीवन देना है।”

Tags:    

Similar News